मंदिरों का गांव मलूटी पहुंची मुख्य सचिव, मां मौलिक्षा मंदिर में की पूजा अर्चना

दुमका, 5 सितंबर (हि.स.)। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित मंदिरों के गांव से प्रसिद्ध मलूटी का शुक्रवार को भ्रमण किया।

इस अवसर पर उन्होंने सपरिवार मां मौलिक्षा के मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मलूटी ग्राम स्थित सभी मंदिरों का भी दर्शन किया। इस अवसर डीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक व्यास, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित प्रखंड के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों से भी उन्होंने बातचीत की। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया।

इस मौके पर डीसी अभिजीत सिन्हा ने मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर