बाल श्रमिकों का होगा निरीक्षण: डीसी

रामगढ़, 01 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ समाहरणालय के सभागार में शनिवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के तहत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।

डीसी के जरिये जिला स्तर पर बाल श्रम के रेसक्यू अभियान में और तेजी लाते हुए जिला के होटलों, ढाबों, ईंट भट्टो में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा के जरिये डीसी सहित उपस्थित सभी सदस्यों को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक चलाए गए अभियान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उनके जरिये बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में कुल छह बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया है।

साथ ही नियोजकों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। बाल श्रम पर पूरी तरह से रोग सुनिश्चित करने को लेकर बैठक के दौरान डीसी ने टीम का गठन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित ईट भट्टो, कारखानो, होटल सहित अन्य स्थलों पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में सचिव डालसा रामगढ़, जिला शिक्षा अधीक्षक, सीडब्लूसी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर