प्रतिबंध के बाद चाइनीज मांझा बेचने वाला आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझा बेचने के एक आरोपित को पुलिस ने मंगलवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से 133 गट्टू चाइनीज मांझे के बारामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक चाइनीज मांझे के चपेट में आकर पूर्व में कई लोगों के जख्मी होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया था। चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी और चाइनीज मांझे की बिक्री और प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रही थी। बावजूद इसके चोरी छिपे चाइनीज मांझे की कुछ लोगों द्वारा बिक्री की जा रही थी।

चाइनीज मांझे की बिक्री के खिलाफ आज ज्वालापुर कोतवाली कुन्दन सिंह राणा ने क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके चलते वरिष्ठ उप निरीक्षक ज्वालापुर खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में टीम द्वारा संपूर्ण ज्वालापुर बाजार क्षेत्र में पतंग एवं मांझा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर टीम ने मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान में एक बंद कमरे में छापा मारा। कमरे का दरवाजा खोलकर चेक किया, तो एक व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया।

पूछताछ एवं तलाशी लेने पर आरोपी ने अपना नाम दानिश पुत्र तय्यब, निवासी मोहल्ला लोधा मंडी मेहतान, कोतवाली ज्वालापुर, जनपद हरिद्वार बताया। कमरे के अंदर रखे दो प्लास्टिक के कट्टों में 133 गट्टू चाइनीज मांझे के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर