चोपता जंगल में साधु का शव पेड़ से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

रुद्रप्रयाग, 27 फरवरी (हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता के पास जंगल में एक साधु का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजेंद्र अनार पुत्र स्व. तुला दास, निवासी ग्राम चिखली, पुणे, महाराष्ट्र के रूप में हुई है। चोपता चौकी प्रभारी सतीश चंद्र शाह ने बताया कि मृतक साधु अपने शिष्य के साथ घूमने आए थे। उन्होंने चोपता बाजार में शिष्य को कुछ देर में लौटने की बात कहकर अलग हुए थे, लेकिन देर तक न लौटने पर शिष्य ने स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी।खोजबीन के दौरान बाजार से करीब 200 मीटर दूर जंगल में साधु का शव पेड़ से लटका मिला। प्राथमिक जांच में पता चला कि साधु हाल ही में महाकुंभ में भी शामिल हुए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal