चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत चोरी की गई सरकारी पिस्टल और कारतूस कांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में 05 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पिस्टल, मैगजिन और लैपटॉप बरामद किया गया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को एसएसपी हृदयकांत ने दी।

एसएसपी ने बताया कि बीते 2 मार्च को औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना अन्तर्गत औद्योगिक थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के किराये के मकान से सरकारी पिस्टल, 35 राउन्ड गोली, लैपटॉप, आभूषण, नगद आदि की चोरी हुई थी। इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार के आवेदन के आधार पर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई। टीम द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर मो अफजल एवं जाकिर हुसैन को राधानगर थाना क्षेत्र (झारखंड) की निशानदेही पर चोरी की गई मोबाइल बरामद किया गया। इसी क्रम में 02 अप्रैल को पृथ्वी कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा पृथ्वी के निशानदेही पर क्रांति शर्मा के घर से पिस्टल एवं गोलू के घर से 02 लैपटॉप बरामद किया। गिरफ्तार दीपक पासवान द्वारा चोरी की गई कारतूस राजेश कुमार को बेच दिया था। जिसकी बरामदगी के लिए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। चोरी की गई आभूषण सहित दुकानदार कैलाश कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में मो० अफजल एवं जाकिर हुसैन को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। शेष अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस तरह गिरफ्तार अपराधियों में पृथ्वी कुमार, क्रांति शर्मा, राजेश कुमार, दीपक पासवान और कैलाश कुमार सोनी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर