
पानीपत, 12 मार्च (हि.स.)। पानीपत के गांव जोशी में एक विधवा महिला की परचून की दुकान के ताले ताेड़कर चाेराें ने दुकान के सामान सहित 20 हजार रुपये नगद चाेरी कर लिए । महिला ने ये रुपए होली पर्व पर दुकान का सामान लाने के लिए इकठ्ठे किए थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुुसार सुदेश देवी क्रिश्चियन मोहल्ले में परचून की दुकान चलाती है। सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने बच्चों का पालन-पोषण इसी दुकान से करती हैं। सुदेश देवी ने होली के त्योहार पर दुकान का सामान खरीदने के लिए पैसे जमा किए थे। उसने शाम को दुकान के गल्ले में 20 हजार रुपये रखे और घर चली गईं। अगली सुबह जब वह पानीपत जाने के लिए दुकान पहुंचीं, तो दुकान का ताला टूटा हुआ था।
दुकान के अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे रुपये गायब थे। इसके अलावा दुकान से काफी सामान भी चोरी हो गया था। पीड़िता ने अपने बच्चों को इस बारे में बताया और फिर थाना मतलौडा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा