चौधरी जुल्फकार अली ने कोटरंका में फायर एंड इमरजेंसी स्टेशन की मांग की
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

राजौरी, 3 जून हि.स.। राजौरी जिले के कोटरंका क्षेत्र में फायर एंड इमरजेंसी सेवा की कमी को लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी जुल्फकार अली ने सरकार से अपील की है कि वह इस क्षेत्र में स्थायी फायर स्टेशन स्थापित करे। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाओं में संपत्ति का भारी नुकसान हो रहा है और स्थानीय लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फकार अली ने आज सरकार से मांग की है कि कोटरंका में जल्द से जल्द फायर एंड इमरजेंसी स्टेशन की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र एक अतिरिक्त जिला मुख्यालय है जिसकी आबादी डेढ़ लाख से अधिक है।
उन्होंने बताया कि कोटरंका एक दुर्गम और पहाड़ी इलाका है जहां नजदीकी फायर स्टेशन राजौरी में है जो कि 50 किलोमीटर दूर स्थित है। उन्होंने यह भी बताया कि इस क्षेत्र से लगभग 200 किलोमीटर के दायरे में कोई अन्य फायर स्टेशन नहीं है। इसमें रियासी, खवास, मोहरे, छसाना, बुधल, अर्नास और पीरी जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
चौधरी जुल्फकार अली ने कहा कि क्षेत्र में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं और लोगों को अपनी संपत्ति का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने हाल ही में प्रभावित हुए लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि कोटरंका के निवासी रोमेश सिंह और एक विकलांग व्यक्ति ने आग की घटना में अपना सब कुछ खो दिया जिससे उन्हें आर्थिक रूप से गंभीर नुकसान झेलना पड़ा।
उन्होंने आश्चर्य जताया कि कुछ समय पहले कोटरंका में एक फायर स्टेशन खोला गया था लेकिन बाद में उसे अधिकारियों द्वारा हटा लिया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य की नेशनल कांफ्रेंस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने चुनावों के दौरान मुफ्त गैस सिलेंडर, अतिरिक्त राशन, मुफ्त बिजली, रोजगार, और जनता की इज्जत-आबरू की बहाली जैसे कई वादे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सरकार आत्ममंथन करे और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दे।
-
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता