आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन करेगा मसीह समाज : फादर ब्रिजेश मैनसल

फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च मुरादाबाद में मसीह समाज ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर जताया गहरा रोष, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

मुरादाबाद, 27 अप्रैल (हि.स.)। फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में रविवार को प्रार्थना के बाद मसीह समाज के लोगों ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में रोष व्यक्त किया। चर्च के मुख्य पास्टर रेव्ह ब्रिजेश मैनसल ने कहा कि देश में आतंकी घटना को रोकने के लिए केंद्र सरकार जो भी एक्शन लेगी पूरा देश उसका समर्थन करेगा।

मुख्य पास्टर की अगुवाई में जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाने वाले ज्ञापन को इंस्पेक्टर राजेश यादव को सौंपा गया। इस अवसर पर रेव्ह अनिल सी.लाल, रेव्ह रोहित मैसी, राजीव सिंह, अभिषेक विल्सन, बेनहेर, नीरज एडवर्ड आदि ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया। सभी ने कहा कि दुनिया से आतंक का खात्मा जरूरी है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर