
रांची, 14 अप्रैल (हि.स.)। डोरंडा नागरिक परिषद की ओर से डोरंडा के विभिन्न मोहल्लों से सामाजिक धार्मिक और बुद्धिजीवियों की बैठक सोमवार के डोरंडा शिशु सदन में हुई। बैठक में सैकडों की कई महिला पुरुष शामिल हुए।
बैठक में डोरंडा को नशा मुक्त, अपराध मुक्त, लीज मुक्त और अन्य समस्याओं से मुक्ति के लिए विभिन्न मोहल्ले के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। मौक पर डोरंडा में नशा और अपराध के बढ़ते ग्राफ को कैसे रोका जाए, इस पर चिंतन मंथन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मुहल्लों में कमेटी बनाया जाएगा जो नागरिक परिषद से डायरेक्ट सीधा सम्बन्ध रहेगा समस्याओं को लेकर टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा।
बैठक में डोरंडा बाजार काली पूजा समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया, राम भरत मिलाप समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा , मोहम्मद राजू, डोरंडा नर्सिंग होम के संचालक शंभू गुप्ता, न्यू काली पूजा समिति के अध्यक्ष रिसलदार बाबा कमेटी के सचिव जावेद अनवर ,वार्ड 45 के पूर्व पार्षद नसीम गड्डी, दीपू सिन्हा,सरदार अशोक सिंह, जयदेव घोष ,राकेश पाल, पप्पू वर्मा ,पियूष विजयवर्गीय सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak