शहर विधायक ने कलेक्टर के साथ किया आयड़ नदी का निरीक्षण, अतिक्रमणों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/a58658b92c386f17848bfcb096d9e634_1811077653.jpeg)
उदयपुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को नगर निगम, यूडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आयड़ नदी का दौरा किया। इस दौरान विधायक जैन ने कलेक्टर को नदी में हुए अतिक्रमण दिखाए, जिस पर कलेक्टर मेहता ने संबंधित अधिकारियों से इन अतिक्रमणों की पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने नदी किनारे स्थित एक मंदिर को खाली जगह में शिफ्ट करने का सुझाव दिया, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर मेहता ने आयड़ नदी में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार को घास कटिंग और संपूर्ण सफाई कार्य सात दिन में पूरा करने को कहा और पुनः निरीक्षण करने की बात कही।
शहर विधायक ने कलेक्टर को नदी के दोनों ओर किए गए अतिक्रमणों की ओर ध्यान दिलाया और इनके निस्तारण की मांग की। कलेक्टर मेहता ने मौके पर ही नगर निगम, यूडीए और राजस्व विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर अतिक्रमण हटाने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे नदी पेटे में अतिक्रमण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत करें।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने सीपीएस स्कूल क्षेत्र में नदी में हुए अतिक्रमण की ओर भी कलेक्टर का ध्यान आकर्षित किया।
इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा कर विस्तृत जानकारी देने को कहा।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्मार्ट सिटी सीईओ प्रदीप सिंह सांगावत, यूडीए तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, निगम अभियंता मुकेश पुजारी, शशिबाला सिंह, भाजपा नेता नानालाल वया सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने बताया कि 1971 में आई बाढ़ के दौरान अशोक नगर श्मशान की चद्दरों के ऊपर तक पानी बहता देखा गया था। उन्होंने कहा कि यह नदी मूल रूप से काफी चौड़ी थी, लेकिन अतिक्रमणों के कारण संकरी हो गई है।
सीपीएस पुलिया पर निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि नदी के बीच में बोटलनेक नहीं हो सकता, लेकिन अतिक्रमणों के कारण इसे संकरा बना दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता