
धमतरी, 17 मार्च (हि.स.)। धमतरी शहर निषाद समाज ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाजजनों ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। अंगार मोती क्षेत्रीय निषाद समाज दानीटोला भवन में सोमवार दोपहर 12 बजे होली मिलन समारोह का कार्यक्रम मनाया गया। सभी शहर निषाद समाज के महिला एवं पुरुषों ने एक-दूसरे को तिलक- गुलाल लगाकर आशीर्वाद देकर और लेकर बहुत ही सुंदर शांति और उत्साह पूर्वक होली मिलन का कार्यक्रम मनाया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष निषाद समाज ओम शंकर निषाद, उपाध्यक्ष विजय निषाद, देवेश्वर निषाद, सचिव कीर्तन निषाद, सहसचिव चिंताराम निषाद, कोषाध्यक्ष श्याम देव निषाद, संरक्षक सुनील निषाद, सलाहकार दौवाराम निषाद, अध्यक्ष शहर निषाद समाज अध्यक्ष सुलोचना निषाद, उपाध्यक्ष रोमन बाई निषाद, सचिव ईश्वरी निषाद, सह सचिव दामिनी निषाद, कोषाध्यक्ष शीला निषाद, संरक्षक द्रौपदी निषाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मां-बाप की सेवा सत्कार करना पुण्य का काम है: सुनील निषाद
शहर निषाद समाज संरक्षक सुनील निषाद ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने की बहुत ही जरूरी है। यह संस्कार दो साल के बच्चों से प्रारंभ करना चाहिए। माता-पिता को भगवान के बराबर समझना चाहिए। बचपन में बच्चों का दिमाग कोरा होता है, जो संस्कार भरेंगे जो शिक्षा देंगे, वही दिमाग में जीवन भर बना रहता है। मां-बाप को वृद्ध आश्रम नहीं भेजना है। मां-बाप का सेवा सत्कार करना है, यही स्वर्ग है। इसी तरह अन्य पदाधिकारी ने समाज विकास के लिए अपना-अपना विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा