15 माह पहले तोड़ा गया सिटी अस्पताल, निर्माण में कोई प्रगति नहीं
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

धमतरी, 9 अप्रैल (हि.स.)। शहर के इतवारी बाजार के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हमर अस्पताल के रूप में उन्नयन के लिए निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। इसे लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे शहर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव गीतराम सिन्हा और युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने बताया कि विगत 15 माह पहले अस्पताल को तोड़ने का काम शुरू हुआ था। लेकिन अभी वर्तमान स्थिति में निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं दिख रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लगातार 15 दिनों तक शहर के विभिन्न वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसे लेकर आज कलेक्टर को सौंप कर जनहित में जल्द अस्पताल निर्माण की मांग किए हैं।
यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एक ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य उपचार के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन दुर्भाग्य है कि 15 माह से यह अस्पताल किराये के भवन में संचालित है। जहां किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। शहर के गरीब परिवार के लोग उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भटक रहे है। जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक बोझ सहना पड़ रहा है। कांग्रेस द्वारा चलाए हस्ताक्षर अभियान को हर वर्ग के लोगों ने समर्थन दिया है। शहर के गरीब परिवार के लोग शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य में रोक लगने से चिंचित होने के साथ ही सरकार के इस जन विरोधी नीतियों से आक्रोशित है। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्लाक महामंत्री आशुतोष खरे, अंबर चंद्राकर, श्रवण साहू, अविनाश मारोठे, सूरज पासवान, अमित बाघमारिया, नवीन गजेंन्द्र, धर्मेंद्र पटेल, हेमंत साहू, यश यादव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा