शहरवासियों काे संगम जल से स्नान करने का एक और मौका, पुलिस वितरित करेगी गंगाजल

कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में ड्यूटी पर लगे अग्निशमन व आपात सेवा देने वाले फायर टेंडरों को शासन की ओर से त्रिवेणी संगम से अपने-अपने जनपदों के श्रद्धालुओं के लिए गंगा का पवित्र जल पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है। इसी क्रम में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में प्रातः दस बजे से गंगाजल वितरित किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को कानपुर पुलिस द्वारा दी गयी।

संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी से आयोजित हुए महाकुंभ में वैसे तो देश और दुनिया भर के करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है लेकिन अभी भी ऐसे श्रद्धालु हैं। जो किसी कारण इस भव्य आयोजन के साक्षी नहीं बन सके और संगम ना पहुंच पाने से मायूस और हताश हैं। वंचित श्रद्धालुओं के पास संगम के पवित्र जल से स्नान करने का एक और मौका है। क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संगम में ड्यूटी पर लगे अग्निशमन व आपात सेवा देने वाले फायर टेंडरों द्वारा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश के हर एक श्रद्धालुओं तक पवित्र गंगाजल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत सिविल लाइंस स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को प्रातः दस बजे से पवित्र गंगाजल वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर