शहर को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने को प्राथमिकता में रखें : अतुल गर्ग

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की अध्यक्षता में समिति की बैठक

हिंडन को बनाये स्वच्छ : सुनील शर्मा

गाजियाबाद, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई। संसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में जीडीए, नगर निगम, आवास विकास, विद्युत, वानिकी, कृषि, श्रम, प्रदूषण, राजस्व, गंगा समिति, हिण्डन नदी आदि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में सांसद अतुल गर्ग ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ बनाने को प्राथमिकता में रखे। जबकि कैबनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा हिंडन को स्वच्छ बनाये रखने के लिए गंभीर प्रयास होने चाहिए।

इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव जल्द बने

सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा आवंटित फ्लैटों में अनेक प्रकार की शिकायतें आ रही हैं, जीडीए उपाध्यक्ष इसकी जांच करायें और पात्र लाभार्थी को मिलने वाले सुविधाएं उन्हें दिलायें। सांसद अतुल गर्ग ने जीडीए वीसी को इंदिरापुरम और नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का प्रस्ताव बनाने का निर्देशित किया।

गर्ग ने वायु-जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्रियों के लगभग 2.5 करोड़ के चालान किए गये हैं और कुछ फैक्ट्रियां सीज कर दी गयी है। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और कैमिकल वाला गंदा जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है। जिस पर अ​ध्यक्ष ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें। महापौर ने बताया कि कूड़ा निस्तारण हेतु जल्द ही वेस्ट एनर्जी प्लांट लगाया जा रहे हैं, जिससे की अधिकांश कूड़े का निस्तारण हो जायेगा। लोनी विधायक ने अवगत कराया कि लोनी क्षेत्र में कुछ जगहों पर रात्रि के समय तार जलाई जाती हैं जिसे रोकना आवश्यक है। बैठक में आदेश दिये गये कि उक्त लोगों के ​खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायें।

-खाली भवनों एवं हिण्डन सफाई का उठा मुद्दा

कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्वांचल भवन, उत्तरांचल भवन सहित जनपद में बने अनेक ऐसे भवन हैं जो सरकार द्वारा बनवाये गये हैं किन्तु अभी तक उनकी देख—रेख और संचालन का किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं हुआ है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करने की आवश्यकता हैं, नहीं तो ये भवन ऐसे ही जर्जर हो जाएगें। उन्होंने कहा कि हिण्डन नदी को साफ—स्वच्छ बनाने और सौन्दर्यीकरण करने की आवश्कता है, जिस पर बैठक में अध्यक्ष अतुल गर्ग की सहमति से निर्णय लिया गया कि महापौर हिण्डन नदी की स्वच्छता एवं सुन्दरता हेतु डीपीआर बनाये। विद्युत विभाग सौर ऊर्जा का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए कार्य करें। य​ह​ विद्युत विभाग की जिम्मेदारी है कि सौर ऊर्जा से सम्बंधित किसी भी उपभोक्ता को कोई समस्या ना हो। यह सोचते हुए कार्य किया जाये कि यह योजना केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

शहर में बनी झुग्गियों के नागरिकों की होगी जांच

महापौर नगर निगम ने अवगत कराया कि जनपद में पिछले कुछ समय से लोगों द्वारा सड़कों के किनारे झुग्गियां, बस्तियां बनाई जा रही है जो कि यहां के निवासी नहीं लगते हैं, वहीं विजय नगर में भी डिफेंस की जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां बन चुकी है। आने वाले समय में कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसके लिए उक्त लोगों की जांच होनी आवश्यक हैं। साथ ही अवैध झुग्गियों को हटाने का कार्य भी करना चाहिए, जिससे कि शहर का सौंदर्यकरण प्रभावित ना हो सके। इनमें पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध करायें जाने चाहिए।

-एनएचआईए की सड़क का मामला

लोनी विधायक ने कहा कि एनएचएआई द्वारा बनाई गई सड़क नाले से बहुत नीचे है जिससे कि नाला ओवरफ्लो होने पर सड़क पर गंदा पानी जमा हो जाता है और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है। एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त सड़क को सही कराने का कार्य पीडब्लूडी को सौंपा गया है, जबकि उस सड़क को कम से कम एक मी​टर उठाते हुए कार्य होने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने बैठक के माध्यम से पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि उक्त सड़क का कार्य एनएचएआई को वापिस सौंपा दिया जाये, क्योंकि यह क्षतिग्रस्त सड़क को सही करने का मामला नहीं है अपितु सड़क गलत बनाई गयी है उसे भराव करते हुए बनाने की आवश्यकता है।

बैठक में बागपत के सांसद राजकुमार सांगवान सांसद, जिला पंचायत अध्यक्षा डॉक्टर ममता त्यागी, विधायक अजीत पाल त्यागी, विधायक मुरादनगर नंदकिशोर गुर्जर व डॉक्टर मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।

,

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर