चोरी के आरोप में गिरफ्तार सिविक वालंटियर के पास से चायपत्ती सहित बाइक बरामद

सिलीगुड़ी, 02 अगस्त (हि.स.)। ड्यूटी के दौरान चायपत्ती चोरी के आरोप में गिरफ्तार सिविक वालंटियर और उसके साथी को रिमांड पर लेकर चोरी की चायपत्ती और एक बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को सिविक वालंटियर उत्तम मंडल और उसके साथी विश्वजीत चौधरी को चायपत्ती चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कथित तौर पर दोनों एनजेपी संलग्न टी पार्क से चायपत्ती से लदी वाहनों से से चायपत्ती चुराते थे। एनजेपी थाने में चायपत्ती चोरी की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में गिरफ्तार लोगों को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। उनके बयानों के आधार पर अंबिकानगर संलग्न गार्ड पाड़ा स्थित एक घर से 32 किलो चायपत्ती बरामद की गई। चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई। एनजेपी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर