फर्जी सूचना देने वालाें काे नाे फ्लाईंग सूची में डालने पर हो रहा विचार : राम मोहन नायडू

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (हि.स.)। नागर विमानन मंत्रालय विमानाें मेें बम हाेने की फर्जी सूचना देनेवालाें काे नाे फ्लाईंग सूची में डालने पर विचार कर रहा है। इसके लिए

कानून में संशाेधन भी कर सकता है। विमानाें मेें बम हाेने की फर्जी सूचना की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर नागर विमानन मंत्रालय यह फैसला ले सकता है।

नागरिक विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापुे ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत में कहा कि विमानाें में बम की फर्जी सूचना काे देखते हुए हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन की जरूरत है।

राममाेहन नायडु ने कहा कि देश में बम की फर्जी सूचना की वर्तमान घटनाओं काे देखते हुए देश विमाननन कानून में बदलाव की जरूरत महसूस की जा रही हैं।नायडु

ने आगे कहा कि कहा कि बम की फर्जी सूचना देने वाले अपराधी को पकड़ने के बाद उसे हम नो-फ्लाइंग सूची में डालना चाहते हैं। इसके लिए नागरिक उड्डयन सुरक्षा के विरुद्ध गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम में संशाेधन पर भी मंत्रालय विचार कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

   

सम्बंधित खबर