काहिलीपाड़ा में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल, एयर रेड सिमुलेशन के जरिए आपातकालीन तैयारी की जांच

गुवाहाटी के काहिलीपाड़ा में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल एवं एयर रेड सिमुलेशन की तस्वीर।

गुवाहाटी, 7 मई (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को 10वीं असम पुलिस बटालियन (एपीबीएन), काहिलीपाड़ा, गुवाहाटी के परिसर में एक व्यापक सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास देशव्यापी नागरिक सुरक्षा तैयारी अभियान का हिस्सा था, जिसके तहत असम के 20 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ ऐसे ही अभ्यास किए गए।

इस मॉक ड्रिल का आयोजन असम नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा जिला प्रशासन, कामरूप (मेट्रो) के सहयोग से किया गया। अपराह्न 4:00 बजे शुरू हुए इस अभ्यास में कई आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। इसका उद्देश्य विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय, त्वरित आपदा प्रतिक्रिया और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी का आकलन करना था।

ड्रिल की प्रमुख विशेषता “एयर रेड सिमुलेशन एक्सरसाइज” रही, जिसमें हवाई हमलों की प्रतिक्रिया, रणनीति, नागरिकों की निकासी और क्षति नियंत्रण जैसे पहलुओं को यथार्थपरक स्थितियों में परखा गया।

गृह एवं राजनीतिक विभाग, असम सरकार के सचिव देब प्रसाद मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों और पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे मॉक ड्रिल न केवल एजेंसियों बल्कि आमजन को भी आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार करते हैं। मुझे विश्वास है कि आज का यह अभ्यास हमारे राज्य की आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता को और मजबूत करेगा।”

होम गार्ड और सिविल डिफेंस के महानिरीक्षक अरविंद कलिता ने आम जनता से अपील की कि वे आपात स्थितियों में सतर्क रहें और प्रशासन का सहयोग करें, खासकर एयर रेड जैसी घटनाओं में।

इस अभ्यास में असम पुलिस, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। अभ्यास की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने की ताकि प्रतिक्रिया तंत्र की दक्षता का मूल्यांकन किया जा सके और त्रुटियों की पहचान हो सके।

इस अवसर पर पुलिस (कानून व्यवस्था) के महानिरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, जिला आयुक्त (कामरूप मेट्रो) सुमित सत्तावन, गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन और गुवाहाटी नगर निगम के महापौर मृगेन शरणियां भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर