नागरिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Neha Gupta
- Apr 11, 2025


जम्मू, 11 अप्रैल । एमआईईआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बीसी रोड, जम्मू में एक दिवसीय नागरिक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक कौशल और ज्ञान से लैस करना था, चाहे वे प्राकृतिक हों या मानव निर्मित।
इस सत्र में चौथे सेमेस्टर के 100 एनएसएस छात्रों ने भाग लिया। नागरिक सुरक्षा विशेषज्ञों ने प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन, सीपीआर और अन्य महत्वपूर्ण जीवन रक्षा तकनीकों पर जानकारीपूर्ण वार्ता और प्रदर्शन किए। छात्रों को वास्तविक जीवन परिदृश्यों में इन कौशलों के अनुप्रयोग को बेहतर ढंग से समझने के लिए व्यावहारिक प्रदर्शन भी दिए गए।
कॉलेज के निदेशक और प्रिंसिपल, आदित गुप्ता ने इस तरह के मूल्यवान सत्र के आयोजन के लिए नागरिक सुरक्षा टीम की सराहना और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समन्वय कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कोमल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में परमजीत कुमार, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जम्मू, तथा आर विजय मगोत्रा, डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस जम्मू, तथा संस्था के अन्य कर्मचारी शामिल थे। युवाओं को आपदा की तैयारी और प्रतिक्रिया के प्रति संवेदनशील बनाने में इसकी प्रासंगिकता और व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए इस पहल की अत्यधिक प्रशंसा की गई।