
पीड़ित के घर में जबरदस्ती घुसे छह नकाबपोश बदमाश
निर्यातक को बाथरूम में बंद कर दिया घटना को अंजाम
मुरादाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिगर कॉलोनी में आज तड़के एक निर्यातक के घर छह नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित निर्यातक का कहना है कि तमंचे और चाकू के बल पर आरोपित उनके घर से एक लैपटॉप, सोने का ब्रेसलेट, मोबाइल फोन आदि सामान लूट कर ले गए।
सिविल लाइन के जिगर कॉलोनी तिकोनिया पार्क स्थित सी ब्लॉक में निर्यातक नासिर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन रहते हैं। नासिर हुसैन ने बताया कि शनिवार तड़के चार बजे उनके घर पर छह नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घुस आए और उन्होंने उसके गले पर चाकू व तमंचा लगाकर उन्हें घर के बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद सभी ने घर में जमकर लूटपाट की और फरार हो गए। निर्यातक का कहना है कि सुबह 10 बजे के लगभग उनकी नौकरानी जब घर आई तो उसने बाथरूम का दरवाजा खोला जिसके बाद वह बाहर आए और उन्होंने देखा तो बेडरूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद उन्होंने थाना सिविल लाइन पुलिस को लूट की सूचना दी। नासिर हुसैन का कहना है कि आरोपित बदमाश उनके घर में से एक लैपटॉप, सोने का ब्रेसलेट और मोबाइल फोन ले गए हैं।
इस बाबत थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि अभी निर्यातक नासिर हुसैन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़ित निर्यातक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी जा रही हैं। साथ ही जांच की जा रही है कि निर्यातक के घर में आरोपित कैसे घुसे। घुसने वाले आरोपित जान-पहचान के लोग थे या अज्ञात थे। इसकी भी जांच की जा रही है। निर्यातक के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार यह घटना लूट की लग रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल