कुलगाम के कुंड में दो गुटों के बीच झड़प, 10 लोग घायल
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

जम्मू,, 9 मार्च (हि.स.)। कुलगाम के रज़लू कुंड स्थित मस्जिद सिद्दीकी में शनिवार देर शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीओबंद जमात और अहले हदीस जमात के सदस्यों के बीच विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गया। इस झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हुए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतिभंग होने की आशंका थी। हालांकि घटनास्थल पर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी लेकिन बाद में कई लोगों को हिरासत में लिया गया।”
अधिकारी ने पुष्टि की कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उन्हें कुंड पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता