मानसून से पहले हो रेलवे किनारे नालों की सफाई

Maharashtra, 18 फ़रवरी (हि.स.) भारी बारिश के दौरान मुंबई में रेल पटरियों पर पानी भऱ जाने से लोकल ट्रेनें रूक जाती हैं. इससे मुंबई वासियों को परेशानी उठानी पड़ती है. हालांकि मुंबई मनपा प्रशासन ने इस दिशा में पहले से हलचले तेज कर दी हैं. मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने बीएमसी व रेलवे के अधिकारियों की बैठक बुलाकर मानसून से पहले रेल पटरियों के किनारे के नालों और नालियों की सफाई करने का निर्देश दिया है.

मनपा आयुक्त गगरानी ने बीएमसी और रेल अधिकारियों की समीक्षा बैठक बीएमसी मुख्यालय में बुलाई थी. इस बैठक में अतिरिक्त मनपा आयुक्त (परियोजना) अभिजीत बांगर,प्रमुख अभियंता श्रीधर चौधरी सहित रेलवे के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने निर्देश दिए कि रेलवे अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके नालों की सफाई के काम पूरे कर लिए जाएं. रेलवे लाइनों के किनारे नालियों से कचरा निकाला जाना चाहिए. ताकि जलभराव की समस्या न हो और रेलवे सेवाएं प्रभावित न हों. मानसून पूर्व तैयारियों के लिए संयुक्त स्थल निरीक्षण दौरे आयोजित किए जाएं. भारी बारिश के दौरान निचले इलाकों में रेलवे पटरियों पर जलभराव के कारण रेल सेवाएं बाधित हो जाती हैं. इसके कारण यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ता है. पिछले कुछ वर्षों में जिन स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव की घटनाएं हुई हैं,उनकी स्थलवार समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि क्या कार्यवाही की गई है.

सीएसटीएम,माटुंगा वर्कशॉप,चूनाभट्टी,वडाला स्टेशन,मीठी नदी,ब्राह्मणवाडी नाला, तिलक नगर नाला,विद्या विहार स्टेशन (फातिमा नगर),कर्वे नगर नाला (कांजूर मार्ग),हरियाली नाला. संतोषी माता नाला,मारवाड़ी नाला, मस्जिद नाला,भांडुप स्टेशन (क्रॉम्पटन नाला,दातार नाला,उषा नगर,भांडुप प्लेटफार्म क्रमांक 1) के साथ अंधेरी और बोरीवली में मानसून से पहले किए जाने वाले विभिन्न उपायों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई.

हिन्दुस्थान समाचार/ वी. कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर