धमतरी:सोरिद नाला की सफाई शुरू, शहर को मिलेगी जलभराव से निजात

धमतरी, 3 मई (हि.स.)।नगर निगम क्षेत्र में वर्षों से जलभराव की समस्या और गंदगी से जूझते सोरिद नाले की सफाई का कार्य अब तेज़ी से शुरू हो चुका है। नगर निगम ने नए चैन माउंटेन के माध्यम से इस नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ किया है। सफाई कार्य का मुख्य उद्देश्य वर्षा के पहले नाले की अवरुद्ध धारा को सुचारू बनाना है, जिससे जलभराव की स्थिति से बचा जा सके। चैन माउंटेन मशीन से नाला की सफाई हो रही है। पानी में उग आई जलकुंभी, प्लास्टिक कचरे और गाद को हटाया जा रहा है।

महापौर रामू रोहरा ने बताया, यह कार्य शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी। सोरिद नाला वर्षों से उपेक्षित था और इसके कारण कई वार्डों में वर्षा के दौरान जलभराव की स्थिति बनती थी। अब हम इस समस्या का स्थायी समाधान करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। सभापति कौशल्या देवांगन ने बताया कि निगम की टीम लगातार क्षेत्रीय निरीक्षण कर रही है और सफाई कार्य की गुणवत्ता व गति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के विभाग सभापति नीलेश लूनिया ने कहा, सोरिद नाले की सफाई को लेकर लंबे समय से जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की ओर से मांग की जा रही थी। हमने भी कई बार निगम अधिकारियों से चर्चा कर इस कार्य को प्राथमिकता में लाने की बात कही थी। यह कार्य न केवल जलभराव की समस्या को कम करेगा, बल्कि मच्छरों और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों को भी रोकने में मददगार साबित होगा। मालूम हो कि वर्षा का मौसम आने पर जलभराव की समस्या और भी गंभीर हो जाएगी। शहर के कई बड़े नाले और नालियां हैं, जिसकी नियमित सफाई नहीं हो पा रही है। आंबेडकर चौक के आगे नालियों 12 महीने जाम रहती है।

गोलू साहू, बल्लू रजक, यशवंत देवांगन ने कहा कि सभी बड़े नालों की नियमित सफाई कराई जाए, ताकि लोगों को गंदगी, बदबू से राहत मिल सके। इस संबंध में नगर निगम धमतरी आयुक्त प्रिया गोयल ने कहा कि सोरिद नाले की सफाई को हमने मिशन मोड में लिया है। हमारी कोशिश है कि वर्षा के पहले यह कार्य पूर्ण कर लिया जाए, ताकि शहरवासियों को किसी तरह की असुविधा न हो। कार्य की नियमित मानिटरिंग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर