लातेहार समाहरणालय परिसर में 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत की गयी साफ-सफाई
- Admin Admin
- Sep 17, 2025
लातेहार, 17 सितंबर (हि.स.)। लातेहार समाहरणालय परिसर में बुधवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सैय्यद रियाज अहमद के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की।
डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अपने घर और आसपास की साफ-सफाई से न केवल वातावरण शुद्ध रहेगा, बल्कि बीमारियों से भी बचाव होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्लास्टिक और जैविक कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें, जिससे कि ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया सफल हो सके।
मौके पर ईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने अधिकारियों व कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने और दूसरों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
सफाई अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ. राज मोहन खलखो, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी और कार्यपालक अभियंता दीपक महतो सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



