माय भारत के तहत बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया

माय भारत के तहत बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया

जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। नेहरू युवा केंद्र ने उधमपुर शहर के मुख्य बाजार में सफाई अभियान का आयोजन किया। एनवाईकेएस और एनएसएस से जुड़े सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अभियान में भाग लिया, जिसे जितेंद्र वर्मानी (अध्यक्ष, व्यापार मंडल, उधमपुर) ने राहुल मगोत्रा ​​और संगठन के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर परिषद के अधिकारी भी सुनील कुमार (सेनेटरी इंस्पेक्टर) के नेतृत्व में सफाई अभियान में शामिल हुए।

स्वयंसेवकों ने जागृति वृद्धाश्रम, उधमपुर से अभियान शुरू किया और इसे जिला अस्पताल, डाकघर और सलाथिया चौक की ओर ले गए। स्वच्छता ही सेवा है, ये दिवाली मेरा युवा भारत के साथ और भारत माता की जय के नारों के बीच स्वयंसेवकों ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी खुशाल गुप्ता ने बताया कि अभियान युवाओं में स्वयंसेवा को बढ़ावा देगा और युवाओं से मेरे भारत से जुड़ने और 2024 तक विकसित भारत के लिए काम करने का आग्रह किया।

इस मौके पर जितेन्द्र वर्मानी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण गतिविधियों में उन्मुख करने के लिए माय भारत के प्रयासों की सराहना की और इस तरह की गतिविधियों में संगठन को हर संभव सहायता देने का वादा किया। स्वच्छता अभियान का समापन हेड पोस्ट ऑफिस, उधमपुर के पास हुआ जहाँ 100 किलोग्राम से अधिक कचरे को उचित निपटान के लिए नगर निगम अधिकारियों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर