सोनीपत: गन्नौर में चलाया स्वच्छता अभियान, विधायक ने लागई झाड़ू
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
सोनीपत, 15 नवंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा मेरा गन्नौर
मेरी पहचान, अभियान के तहत शनिवार को शहर में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।
प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की भावना को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम
विधायक देवेंद्र कादियान के नेतृत्व में रेलवे रोड स्थित शहीद चौक से गढ़ी केसरी तक
आयोजित हुआ। नगरपालिका टीम के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने भी इसमें भाग लिया।
अभियान की शुरुआत विधायक कादियान ने खुद झाड़ू लगाकर की। उन्होंने
सड़क किनारे जमा कचरा हटाया और लोगों से कहा कि शहर तभी स्वच्छ बनेगा, जब हर नागरिक
अपनी जिम्मेदारी समझे। उन्होंने अपील की कि घरों व दुकानों से निकलने वाला कचरा सड़क
या नालियों में न डालें, बल्कि डस्टबिन में इकट्ठा कर नगरपालिका की गाड़ी आने पर ही
सौंपें।
अभियान में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी देवा सोशल डेवलपमेंट
सोसायटी की टीम के साथ जुटे रहे। पूरे मार्ग पर सड़क, नालियों और दुकानों के आसपास
जमा कचरा हटाया गया। सामाजिक संस्थाओं ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं,
बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें जनता की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण है।
विधायक ने बताया कि देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी ने हाल ही में नगरपालिका को हाई-टेक
सफाई मशीन और तीन ट्रैक्टर भेंट किए हैं, जिनके उपयोग से शहर की सफाई व्यवस्था और मजबूत
होगी। उन्होंने कहा कि अब हर माह एक दिन किसी चिन्हित स्थान पर इसी तरह सफाई अभियान
चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में नगर के अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित
रहे। पूर्व नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, पूर्व चेयरमैन ईश्वर कश्यप, नपा जेई अरविंद,
ब्लॉक समिति अध्यक्ष अनिल, पूर्व पार्षद अंकित मल्होत्रा, अमित त्यागी, संजय त्यागी,
नेत्रपाल, टिंकू, पार्षद वरुण जैन, नपा दरोगा जयप्रकाश, शिवनारायण और रूपचंद सहित बड़ी
संख्या में लोग शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



