क्लेमन्ट टाउन में नवनिर्मित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jul 15, 2025

देहरादून, 15 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड सब एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग विशिष्ट सेवा मेडल मेजर जनरल एम.पी.एस. गिल ने मंगलवार को क्लेमन्ट टाउन मिलिट्री स्टेशन में नवस्थापित ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 14 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल नवीन महाजन व लेफ्टिनेंट जनरल संजीव आनंद, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल (से.नि.) और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। यह पॉलीक्लिनिक तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों को समर्पित की गई है, जो सूर्या कमांड की पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
नव-निर्मित पॉलीक्लिनिक में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें अत्याधुनिक डेंटल चेयर, प्रयोगशाला सेवाएं, आपातकालीन अवधारण कक्ष, फिजियोथेरेपी अनुभाग, समुचित दवाओं से युक्त फार्मेसी और दो समर्पित चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। यह पॉलीक्लिनिक लगभग 7,000 ईसीएचएस लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है।
इस उद्घाटन समारोह में ब्रिगेडियर पी.जे. प्रभाकरण, स्टेशन कमांडर, क्लेमन्ट टाउन, ब्रिगेडियर परिक्षित सिंह, कमांडेंट, मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून, मेजर जनरल मोहन असवाल (से.नि.), कर्नल अमित पंड्या (से.नि.), सेवारत अधिकारीगण और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीर नारियां और उनके परिजन उपस्थित रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार