
सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने जिला रोजगार कार्यालय सिरसा में तैनात सक्षम युवा योजना में एक क्लर्क द्वारा 14 लाख 22 हजार रुपये के गबन मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बुधवार को बताया कि जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि मुकेश कुमार रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात था जो विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया था।
क्लर्क के पद पर तैनात कर्मचारी ने 30 सितंबर 2020 से लेकर 28 दिसंबर 2020 तक कार्यालय में क्लर्क के पद पर नियुक्त नहीं था फिर भी सरकारी पासवर्ड का गलत इस्तेमाल करते हुए उसने खुद की फर्जी गूगल शीट तैयार कर गलत लोगों को लाभ पहुंचाकर सरकारी राजस्व से करीब 14 लाख 22 हजार रुपए का गबन किया।
एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने जालसाजी, अवैध रूप से दस्तावेजों तैयार कर सरकारी योजना से धोखाधड़ी करने का अभियोग दर्ज कर जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है और पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर गबन की राशि बरामद की जाएगी। एसपी ने बताया कि इस मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है जो भी व्यक्ति इस मामले में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar