मुंबई में चलेगा जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान

मुंबई, 3 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुंबई महानगरपालिका और भामला फाउंडेशन की ओर से वैश्विक जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत बुधवार को की जाएगी। इस अवसर पर सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार और फिल्म अभिनेता अजय देवगन की उपस्थिति में किया जाएगा।

बांद्रा पश्चिम के कार्टर रोड स्थित एम्फीथिएटर में ‘वैश्विक जलवायु परिवर्तन जागरूकता अभियान’ का शुभारंभ किया जाएगा। प्लास्टिक प्रदूषण से लड़ने और पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में विपणन मंत्री जयकुमार रावल, पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे, फिल्म अभिनेत्री शरवरी वाघ, भामला फाउंडेशन के अध्यक्ष आसिफ भामला, अभिनेत्री अनन्या पांडे, वेदांग रैना, मुंबई महानगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारी और पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर