आपसी लड़ाई में हुई तोड़फोड़, टीएमसी की विवाद में घसीटने की कोशिश: राहुल राय
- Admin Admin
- Nov 17, 2025
हुगली, 17 नवंबर (हि.स.)। हुगली जिले के चांपदानी में भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय चौधरी की दुकान और क्लब में हुए तोड़फोड़ के मामले में चांपदानी शहर तृणमूल कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल कुमार राय ने सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी युवा मोर्चा अध्यक्ष ने दावा किया कि स्थानीय स्तर पर मामले की जांच करने के बाद उन्हें पता चला कि चांपदानी नगरपालिका के 22 नंबर वार्ड में रविवार रात हुई घटना क्लब के आपसी विवाद का परिणाम है। मामले में बेवजह तृणमूल कांग्रेस का नाम घसीटा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच करे, सब सच सामने आ जायेगा। दरअसल स्थानीय एक भाजपा नेता ने रविवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोप लगाया था कि चांपदानी के कोलू भांगड़ मोड़ के पास भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष संजय चौधुरी की दुकान और क्लब पर देर रात स्थानीय पार्षद श्रीकांत मंडल के इशारे पर हमला किया गया। उनके अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तृणमुख कांग्रेस के पार्षद श्रीकांत मंडल के नेतृत्व में आए कथित गुंडों ने संजय चौधुरी की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और लूटपाट को अंजाम दिया।
भाजपा नेता ने घटना को साजिश बताते हुए कहा कि यह हमला राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



