क्लबफूट से पीड़ित चार बच्चों को इलाज के लिए भेजा गया जेएलएनएमसीएच भागलपुर
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
किशनगंज,15जनवरी(हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्लबफूट जैसी जन्मजात विकृति से पीड़ित चार बच्चों को सदर अस्पताल से रूटीन जांच और इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भागलपुर भेजा गया। यह पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की गई, जो जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है। इन बच्चों को क्लबफूट जैसी विकृति के निःशुल्क इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में भेजा गया है। जेएलएनएमसीएच भागलपुर में इनकी रूटीन जांच और आवश्यक उपचार किया जाएगा, ताकि उनके पैर की विकृति को ठीक कर उनका शारीरिक विकास सामान्य किया जा सके। बुधवार को सिविल सर्जन, डा. राजेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हम क्लबफूट जैसी विकृतियों से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद बच्चा इस योजना का लाभ उठाए और समाज में स्वस्थ जीवन जी सके। इन चार बच्चों को जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया है, जहां उनकी नियमित जांच और विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह