ममता बनर्जी ने जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को दी बधाई
- Admin Admin
- Nov 20, 2025
कोलकाता, 20 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की विभिन्न संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं के जरिये नर्सिंग और पैरा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने वाले लगभग एक लाख सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने गुुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ये सफल अभ्यर्थी इस समय नर्सिंग तथा पैरामेडिकल शिक्षा प्रदान करने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए परामर्श प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। मुझे करीब एक लाख युवा अभ्यर्थियों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों पर गर्व है और सभी को शुभकामनाएं देती हूं। उन्होंने कहा कि एएनएम, जीएनएम तथा अन्य संबंधित पेशों से जुड़ने वाले ये प्रशिक्षु राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करेंगे।--------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



