मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर डीएम और एसपी ने हांसा और भोड़हा रामपुर पंचायत में विकास कार्यों का लिया जायजा
- Admin Admin
- Jan 07, 2025
अररिया, 07 जनवरी (हि.स.)।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों के साथ रानीगंज के हांसा और भोड़हा पंचायत के रामपुर गांव में विकास कार्यों का जायजा लिया।
डीएम एसपी के साथ सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, डीडीसी रोजी कुमारी, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। एसपी, एएसपी हांसा के बेलवा पोखर जाकर पोखर स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन रूट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री पोखर पर कहां पर क्या देखेंगे,इस पर भी अधिकारियों ने आपस मे मंथन किया। इसके बाद डीएम अनिल कुमार के साथ अधिकारियों का जत्था भोड़हा पंचायत के रामपुर गांव पहुंचा। यहां पर लोगों से प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, सड़क की स्थिति, लोगों को किन किन योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है,रानीगंज के हांसा व रामपुर गांव पहुंचे। पहले एसपी अंजनी कुमार, एएसपी रामपुकार सिंह, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार हाँसा गांव में हो रहे विकास कार्यो का जायजा लिया।इसकी जानकारी ग्रामीणों से लिया।
मौके पर बीडीओ रितम कुमार,पीओ विनय कुमार,एमओ सुजीत कुमार सहित लगभग हर विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर