सघन टीबी अभियान पूरे प्रदेश में शुरू, एक माह में 9,340 मरीज खोजे
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
- सात दिसंबर से शुरू हुए 100 दिवसीय अभियान में 15 जनपदों में लक्षण वाले 35 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई
लखनऊ, 12 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है। सात दिसंबर से प्रदेश के 15 जनपदों में शुरू हुए अभियान के एक माह में 9,340 लोगों को टीबी संक्रमित पाया गया। इन सभी लोगों का इलाज शुरू हो चुका है।
राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने बताया कि इन 15 जनपदों के लगभग 35 लाख लोगों की टीबी के संभावित लक्षणों के आधार पर स्क्रीनिंग की गई जिनमें 9,340 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई। सर्वाधिक 1175 मरीज सीतापुर में और सबसे कम 258 अमेठी में मिले हैं। सिद्धार्थनगर में 900, रामपुर में 858, बाराबंकी में 800, रायबरेली में 711 टीबी मरीज पंजीकृत हुए हैं।
3723 निक्षय शिविर लगाए गए-
राज्य क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि इन 15 जनपदों में 71,000 निक्षय शिविर लगाकर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग और जागरूकता का काम किया गया जिसमें 3723 निक्षय शिविर 52 निक्षय वाहन द्वारा लगाए गए। औसतन प्रतिदिन 2062 निक्षय शिविर लगाए गए। इसके अलावा 29,290 निक्षय मित्रों द्वारा 50,705 टीबी मरीजों को गोद लिया गया है और 2201 पोषण पोटली वितरित की गई। डॉ. भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी 75 जिलों में यह अभियान शुरू हो चुका है। अभियान के दौरान व्यापक जनजागरूकता भी फैलाई जा रही है और स्वयंसेवी संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता का असर प्रदेश से टीबी उन्मूलन करने में दिखेगा।
उच्च जोखिम वाले समूह-
•60 साल से अधिक आयु के लोग
•डायबिटीज एवं एचआईवी के रोगी
•18.5 किग्रा/मी2 से कम बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) की कुपोषित जनसँख्या
•धूम्रपान एवं नशा करने वाले रोगी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला