पूर्व सांसद निधि से बौद्ध फाउंडेशन वाशी में यूपीएससी और एमपीएएससी छात्रों हेतू कोचिंग

मुंबई ,12 मई ( हि.स.) । बौद्ध फाउंडेशन वाशी, नवी मुंबई में संगठन की ओर से शिवसेना नेता और पूर्व सांसद राजन विचारे से यूपीएससी और एमपीएएससी छात्रों को कोचिंग कक्षाएं प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। आज पूर्व सांसद राजन विचारे ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में इस संस्था के काम को देखते हुए उन्होंने बिना किसी देरी के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग क्लासेस के लिए इस संस्था को 30 लाख रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई थी। आज कार्य पूर्ण होने के बाद इस नए क्लास का उद्घाटन आज बौद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शिवसेना नेता एवं पूर्व सांसद एवं उद्धव ठाकरे गुट के पूर्व सांसद राजन विचारे की उपस्थिति में किया गया। इस उद्घाटन समारोह में शिवसेना के उपनेता विट्ठल मोरे, बेलापुर जिला प्रमुख प्रकाश पाटिल, ऐरोली जिला प्रमुख प्रवीण म्हात्रे, उप जिला प्रमुख संतोष घोसालकर, शहर प्रमुख महेश कोटिवाले, उप शहर प्रमुख अशोक सपकाल के साथ-साथ इस संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनंत हर्षवर्द्धन, सचिव मधुकर साल्वे, कोषाध्यक्ष पंडित भालेराव उपस्थित थे.।इस अवसर पर इस संगठन के अध्यक्ष डॉ. अनंत हर्षवर्धन ने बताया कि इस नव विकसित वर्ग में यूपीएससी और एमपीएससी के विद्यार्थियों के लिए नई और अत्याधुनिक सामग्रियों का उपयोग करके मुफ्त कोचिंग कक्षाएं शुरू की जाएंगी, विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए अनुवाद कक्षाएं, विभिन्न राज्य सरकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन और सेना में भर्ती के लिए मार्गदर्शन भी इस वर्ग के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।आज इस अवसर पर उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना नेता राजन विचारे ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर