धनबाद में ईडी की दबिश से सहमे हैं रामगढ़ और हजारीबाग के कोयला तस्कर

रामगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। धनबाद में ईडी की दबिश से रामगढ़ और हजारीबाग के कोयला तस्कर सहमे हुए हैं। ईडी की धनबाद और पश्चिम बंगाल में हुए रेड के बाद बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग में कोयला तस्‍कारों में खलबली मची हुई हैै। ईडी की रेड भले ही धनबाद और बंगाल में हुई हैै, लेकिन उसका डर रामगढ़-बोकारो और हजारीबाग के अवैध कोयले के कारोबारी, नेता और अधिकारियों में है। कोयला तस्कर और उनके रहनुमा बचाओ मोड में दिख रहे हैं। ईडी के भय से कई कोयला तस्कर और उनके मालिक झारखंड भी छोड़ चुके हैं। साथ ही मोबाइल और सिम बदलकर रामगढ़-हजारीबाग बोकारो में चल रही गतिविधियों से अवगत होकर वेट एंड वॉच की स्थिति में बने हुए हैं।

इधर आम लोग और कारोबार से जुडे लोगों मेें यह चर्चा है कि पहली बार ईडी ने कोयला सिंडिकेट पर हाथ मारा है। सूत्रों के अनुसार ईडी ने पूरी तैयारी और रोड मैप बनाकर यह कार्रवाई शुरू की है।

उल्‍लेखनीय है कि कोयला का अवैध कारोबार करनेवाले नेता, अफसर मालामाल होते हैं। इसके कारण ही इस बार एजेंसियों ने इस अवैध कारोबार पर हाथ डाला है। सूत्रों ने बताया कि इस बार की कार्रवाई सटीक और यादगार रहेगी, क्योंकि इस बार बड़ी मछलियों को दबोचने की तैयारी की गई है।

इधर, बताया जाता है कि ईडी ने धनबाद और बंगाल के रास्ते के कोयला तस्करी के सिंडिकेट पर धाबा बोला है। सूत्रों ने बताया कि ईडी के पास बोकारो, रामगढ़ और हज़ारीबाग़ रूट से अवैध कोयले के कारोबार के तमाम छोटे बड़े मोहरे से लेकर खिलाड़ियों तक का डाटा उपलब्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर