
रामगढ़, 4 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में कोतरे बसंतपुर परियोजना से जल्द कोयला निकलने लगेगा। रामगढ़ जिला प्रशासन, सीसीएल प्रबंधन और केबीपीएमपीएल कंपनी ने पूरी तैयारी कर रखी है। मंगलवार को डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार मौजूदगी में माइनिंग शुरू करने को लेकर बेहद अहम बैठक की गई। कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना पदाधिकारियों के द्वारा पीपीटी के माध्यम परियोजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसमें इनके जरिये प्लॉट संख्या 31 से भूमि पूजन कर उत्खनन का कार्य प्रारम्भ करने की बात कही गई। अभी तक कुल 84.92 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह निर्गत कर दिया गया है। इस पर उपायुक्त की ओर से वर्षवार गैरमजरूआ खास, जंगल, झाड़ी एवं अन्य पर स्टेटमेंट छह निर्गत किये जाने की संख्या एवं रकबा निकाली गई। कोल परियोजना के लिए पांच वर्षों का माइनिंग ऑपरेशन तालिका पर वर्षवार समीक्षा किया गया।
वर्ष 2025-26 के लिए कुल रकवा 116.13 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी में से 51.92 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह निर्गत है। शेष 64.21 एकड़ का स्टेटमेंट छह का आवेदन सीओ के पास लंबित है। दस्तावेजों के जांच कर एक सप्ताह के अन्दर निर्गत करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2026-27 के लिए कुल रकवा 23.20 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी, वर्ष 2027-28 के लिए कुल रकवा 33.26 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाडी, वर्ष 2028-29 के लिए कुल रकवा 40.03 एकड़ गैरमजरूआ जंगल झाड़ी, वर्ष 2029-30 के लिए कुल रकवा 18.29 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी की जांच की जा रही है।
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि पूर्व में ही 33.00 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट 6 वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक उल्लेखित तालिका के लिए निर्गत है। अगले एक माह के अन्तराल पर सभी चार वर्षों में एक-एक वर्ष कर शत प्रतिशत स्टेटमेंट छह निर्गत करने की कार्रवाई करे। अगले, अन्तिम और छठे वर्ष का प्लान सीसीएल से मंतव्य के अनुसार किया जाना आपेक्षित है। उपस्थित सीसीएल और उनके एमडीओ को निर्देश दिया गया कि ग्रामीणों को प्राप्त स्टेटमेंट छह के अनुसार नौकरी एवं मुआवजा के लिए प्रेरित करे। विशेष कैम्प लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेते हुए आगे की कार्रवाई करे।
सीसीएल कोतरे बंसतपुर पचमो परियोजना के अन्तर्गत मौजा कोतरे, बंसतपुर एवं पचंडा के तहत कुल रकवा 59.91 एकड़ रैयती भूमि में 11.105 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह निर्गत है। शेष बचे 48.805 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट छह निर्गत करने के लिए लंबित है। अंचल अधिकारी, माण्डू को निर्देश दिया गया कि शेष 48.805 एकड भूमि का स्टेटमेंट छह के लिए संबंधित रैयतों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई करें । इस कार्य के लिए सीसीएल एवं उनके एमडीओ रैयतों से समन्वय स्थापित करते हुए अंचल कार्यालय को आपेक्षित सहयोग करेंगे। बैठक में संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश