बलौदाबाजार : कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

बलौदाबाजार, 1 अप्रैल (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार क़ो संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित जनदर्शन मे जिले के दूर- दराज ग्रामों से आये लोगों की समस्यायें सुनी और सम्बंधित अधिकारियों क़ो शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि, शासन की मंशानुरूप लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। जनदर्शन मे लगभग 65 आवेदन प्राप्त हुए जिसका समय- सीमा मे निराकरण के निर्देश दिये गए।
तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम गोड़ा निवासी भानु सोनी ने अपने जमीन की बी1 खसरा मे सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन में बताया गया कि, वर्ष 2013 मे जमीन ख़रीदा था जिसकी रजिस्ट्री व प्रमाणीकरण उसी समय पूरा हो गया था। अब बी 1 निकालने पर खसरा नंबर एवं नाम में त्रुटि है। इसी प्रक्रार तहसील बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम दशरमा निवासी लीला बाई पति हेम लाल साहु ने पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए बोर ख़नन के लिए आवेदन प्रस्तुत की है। उन्होंने आवेदन में बताया कि, मशीन से बोर खनन कराया जा रहा था जिसे गांव के कुछ लोगों के द्वारा बंद करा दिया गया। तहसील भाटापारा के ग्राम पंचायत पाटन के ग्रामीणों ने मुक्तिधाम एवं चरागन भूमि से अवैध भेजा कब्ज़ा हटाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर