कोरबा : कलेक्टर और एसपी ने कोरबा, कटघोरा में कानून व्यवस्था की ली जानकारी
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/d068df54a8d3d4d15987f368ad5fdcf9_1374459073.jpg)
कोरबा , 10 फ़रवरी (हि.स.)। नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर देर रात्रि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा और कटघोरा क्षेत्र का दौरा कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कोरबा नगर निगम अंतर्गत घंटाघर चौक, रविशंकर शुक्ल नगर, मुड़ापार, ट्रांसपोर्ट नगर, कमला नेहरू महाविद्यालय पुरानी बस्ती, राताखार, ढ़ोढीपारा, कोहड़िया और कटघोरा के विभिन्न चौक चौराहों में भ्रमण किया।
कलेक्टर और एसपी द्वारा चौक-चौराहों में तैनात पुलिस अधिकारियों, संबंधित थानेदारों और एसडीएम, एसडीओपी को भी कानून व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की गश्त करने, अनाधिकृत रूप से लोगों के जमावड़े पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत और एसपी श्री तिवारी ने मतदान प्रक्रिया के दौरान आम मतदाताओं में किसी प्रकार का भय का वातावरण न रहे और वे शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कर सकें, इसके लिए राजस्व और पुलिस की टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने और किसी प्रकार के अपवाह फैलाकर कानून व्यवस्था में विघ्न डालने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी