सुशासन तिहार: कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण

सुशासन तिहार

बलरामपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बलरामपुर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 11 अप्रैल तक सभी नगरीय निकाय कार्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवनों में समाधान पेटियां स्थापित की गई हैं, जिनमें नागरिक अपनी मांगों, समस्याओं व शिकायतों से संबंधित आवेदन जमा कर रहे हैं। सुशासन तिहार के प्रथम चरण के दूसरे दिन बुधवार को कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नयनतारा सिंह तोमर ने विकासखण्ड बलरामपुर के विभिन्न ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर कटारा ने ग्राम पंचायत ओबरी और सरनाडीह का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समाधान पेटियों में प्राप्त आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।

इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ तोमर ने गिरवरगंज, बसेराकला, मुरका एवं मानिकपुर ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर समाधान पेटियों में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को विभागवार पृथक-पृथक निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित नहीं न हो। इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लोगों को आवेदन देने हेतु प्रेरित किया। सुशासन तिहार को सफल बनाने हेतु उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समर्पित भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ तोमर ने उप स्वास्थ्य केन्द्र गिरवरगंज, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवास, मनरेगा के तहत स्वीकृत मिट्टी बांध, तथा अमृत सरोवर निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ रणवीर साय सहित विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर