जांजगीर : कलेक्टर ने किया विकासखण्ड अकलतरा एवं बलौदा में कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण
- Admin Admin
- Mar 29, 2025

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 29 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने शनिवार को विकासखण्ड अकलतरा एवं बलौदा के ग्राम पंचायत पौना, किरारी, नरियरा, कोटगढ़, पकरिया झूलन, जावलपुर एवं जर्वेब में आयोजित कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्व एसडीएम, तहसीलदार को किसान पंजीयन की लगातार मॉनिटरिंग करने एवं शत प्रतिशत कृषको का पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंजीयन शिविर में पहुंचे किसानों से चर्चा की एवं किसान पंजीयन प्रमाण पत्र वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम अकलतरा विक्रांत अंचल, डिप्टी कलेक्टर शशि चौधरी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कलेक्टर छिकारा के निर्देश पर अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, आराध्या राहुल कुमार सहित सर्व एसडीएम, तहसीलदार ने ग्राम पंचायतों में आयोजित कृषक पंजीयन शिविर का निरीक्षण कर संबंधित हल्का पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी