कालेज छात्रों ने मुबारक मंडी परिसर का दौरा किया

जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। डोगरा डिग्री कॉलेज ने विश्व विरासत सप्ताह के उपलक्ष्य में अपने विद्यार्थियों के लिए मुबारक मंडी परिसर का दौरा आयोजित किया। 50 विद्यार्थियों के एक समूह ने अपने शिक्षक सलाहकारों रिंकल गुप्ता, आशीष ठाकुर और शिवांगी धरोरा के साथ शनिवार को मुबारक मंडी परिसर का दौरा किया। विद्यार्थियों ने डोगरा राजवंश की सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई।

एक विद्यार्थी ने बताया कि संग्रहालय में यूरोपीय, मुगल से लेकर राजस्थान तक की उत्कृष्ट स्थापत्य शैलियों का मिश्रण प्रदर्शित किया गया है जिसे देखर वह उत्साहित महसूस कर रहे हैं। वहीं संग्रहालय के एक अधिकारी ने कहा कि महल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है और जम्मू को एक विशिष्ट चरित्र प्रदान करता है। पिंक हॉल के भीतर स्थित डोगरा कला संग्रहालय में कांगड़ा, जम्मू और बसोली कला विद्यालयों से संबंधित लघु चित्रों सहित क्षेत्र की विभिन्न शैलियों के लघु चित्रों का एक समृद्ध संग्रह है। वहीं कालेज प्रशासन ने बताया कि यह ऐतिहासिक यात्रा उन युवा मनों के लिए आंखें खोलने वाली थी जो डोगरा राजवंश की साहसी कहानियों से परिचित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर