संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के उपरांत हुए महाविद्यालय आवंटित

नैनीताल, 25 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025-27 हेतु निर्धारित ऑनलाइन पोर्टल पर अभ्यर्थियों द्वारा दिये गये विकल्पों, जमा किये गये दस्तावेजों और कुल अंकों के आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुरूप अभ्यर्थियों को विभिन्न महाविद्यालयों तथा संस्थानों का आवंटन कर दिया गया है।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अभ्यर्थी अपने आवंटित महाविद्यालय या संस्थान को स्वीकृति प्रदान करने के लिये 25 नवंबर से 29 नवंबर के दोपहर 3 बजे तक ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृति प्रदान करने के बाद अभ्यर्थियों को 29 नवम्बर की शाम 5 बजे तक अपने संबंधित महाविद्यालय या संस्थान में अनिवार्य रूप से प्रवेश सुनिश्चित करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर