कर्नल सोफिया कुरैशी ने छात्रों पर छोड़ी गहरी छाप, डब्ल्यूबीएमडीएफसी अध्यक्ष ने किया याद

कोलकाता, 12 मई (हि.स.)। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता से अवगत कराने वालीं कर्नल सोफिया कुरैशी आज तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं। हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल माइनॉरिटी डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीएमडीएफसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पी.बी. सलीम ने कर्नल सोफिया द्वारा एक वेबिनार में की गई प्रेरणादायक बातों को याद किया और कहा कि छात्रों पर उन्होंने एक मजबूत छाप छोड़ी है।

कर्नल कुरैशी, जो 2022 में कोलकाता स्थित फोर्ट विलियम पूर्वी कमान का मुख्यालय में तैनात थीं, डब्ल्यूबीएमडीएफसी के करियर गाइडेंस सीरीज के तहत आयोजित एक वेबिनार में शामिल हुई थीं। इस वेबिनार में हजारों छात्रों और पेशेवरों ने हिस्सा लिया, जो महामारी के दौरान अपने करियर को लेकर अनिश्चितताओं का सामना कर रहे थे।

डब्ल्यूबीएमडीएफसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सलीम ने सोमवार को बताया कि उन्होंने (कर्नल कुरैशी) ने अपने शांत और दृढ़ मार्गदर्शन से छात्रों पर गहरी छाप छोड़ी। उन्होंने वेबिनार में अपनी यात्रा को ईमानदारी से साझा किया और बताया कि कैसे वह पहले वैज्ञानिक बनना चाहती थीं, लेकिन सेना में परिवारिक पृष्ठभूमि के कारण उनका रुझान सेना की तरफ हुआ। जब महिलाओं के लिए सेना में शामिल होने का अवसर आया तो उन्होंने उसे स्वीकार किया। अपने संबोधन में खासकर लड़कियों से कहा कि अगर आप सेना की वर्दी पहनना चाहती हैं तो इसके लिए कड़ी मेहनत करें, प्रेरणादायक वीडियो देखें, अपने माता-पिता से चर्चा करें और उन लोगों से दूर रहें जो आपको नकारात्मक बातें कहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सेना में शामिल होने के लिए शारीरिक और मानसिक फिटनेस के साथ-साथ समय का सही प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है।

डब्ल्यूबीएमडीएफसी के अध्यक्ष ने बताया कि वेबिनार में उन्होंने लगभग दो घंटे तक छात्रों के साथ बातचीत की। उन्हें अध्ययन के टिप्स दिए और जीवन में किसी भी चुनौती को पार करने के लिए मार्गदर्शन किया। उनका यह संवाद आज भी हम सब के दिलों में जीवित है।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर