मुख्यमंत्री योगी ने किसानों का दर्द समझा और गन्ना मूल्य वृद्धि का निर्णय लिया: जयंत चौधरी

जयंत चौधरी बस्ती जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए।गोरखपुर एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों व नेतागणों से चर्चा करते जयंत चौधरी

बस्ती, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसी किसान संगठन ने भी गन्ना मूल्यों को लेकर मांग नहीं की, लेकिन जिस हिसाब से गन्ना फसल की लागत बढ़ रही है, उन किसानों के दर्द को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समझा और एक एतिहासिक निर्णय लेकर एक सत्र में 30 रुपये मूल्य की वृद्धि की। मुझे नहीं लगता कि किसी अन्य मुख्यमंत्री ने एक सत्र में गन्ना मूल्य में इतनी वृद्धि की हो।

केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी बस्ती में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। चौधरी यहां वॉल्टरगंज स्थित देशराज नारंग दयानंद इंटर कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने किसानों को लेकर लिए गए

निर्णय काे लेकर मुख्यमंत्री योगी काे बधाई दी। उन्होंने ​कहा कि हमारी पार्टी का प्रयास रहता है कि किसानों की समस्याओं को दूर करें और उसे हमारे जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उठाते रहते हैं।

रालोद अध्यक्ष ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हमने कहा कि जनता 400 के पार सीटें देकर एनडीए की सरकार तीसरी बार बनाएंगे तो हम भी गन्ने के भाव 400 के पास मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो हमने बात कही वह पूरी हुई, इसकी खुशी है। प्रदेश और केन्द्र सरकार का धन्यवाद देता हूं कि इस फैसले से लगभग 3000 करोड़ का सीधा सीधा किसान के पास पहुंचेगा, इसमें कोई बिचौलिया नहीं होगा। किसानों को भुगतान भी समय से होगा और सख्ती के साथ सरकार की नजर किसानों पर है। उन्हाेंने कहा कि किसानों को एहसास हो चुका है कि ये सरकार उनकी है। किसान को सड़क पर आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। सरकार किसानों के मुद्दों को गंभीरता के साथ काम कर रही है। जयंत चौधरी ने कहा कि बस्ती वीरों की भूमि है और सरदार पटेल को आज भी इस पीढ़ी का नौजवान, बच्चे हैं जाे उन्हें घर में पूजते हैं। उनकी जयंती शुक्रवार को यहां मनाई जानी है।

शॉर्ट टर्म कोर्स के जरिए नौजवनों को मिल रहा रोजगार

केन्द्रीय मंत्री ने अपने विभाग को लेकर कहा कि प्रशिक्षित कामगारों और नई टेक्नालॉजी से युवा पीढ़ी जुड़े और आगे बढ़े। इसमें हमारे किसान और बहनों को आगे लाया जा रहा है। आज इंडस्ट्री शाट टर्म टेक्नालाजी की डिमांड को देखती है। यानी ऐसे नौजवानों को हम तैयार करें जो इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुरूप काम करने वाले हों, तो ऐसे लोगों के लिए नौकरी की कमी नहीं है। इसी मिशन के तहत हमारी सरकार और विभाग काम कर रहा है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बस्ती पहुंचने पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व नेतागणों से जनहित, सामाजिक, सांगठनिक एवं राजनैतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय, राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी अनिल दुबे समेत कई नेतागण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर