यमुनानगर: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने थाने का किया घेराव

यमुनानगर, 28 मार्च (हि.स.)। थाना बुड़िया क्षेत्र में सरपंच द्वारा अपने सोशल मीडिया पर नबी और कुरान शरीफ को लेकर की गई निंदनीय टिप्पणी के विरोध में विशेष समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर थाना बुड़िया का घेराव कर लिया और सरपंच के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

शुक्रवार को गांव अमादलपुर के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर थाना बुड़िया के सामने पहुंचे और सरपंच की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

शुक्रवार शाम को मुस्लिम समुदाय के गुलफाम और जुलफ़ार ने आरोप लगाया कि अमादलपुर के वर्तमान सरपंच लक्की ने सोशल मीडिया पर नबी और कुरान शरीफ को लेकर अभद्र टिप्पणी की है जिससे हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी इसी तरह की शरारत कर चुका है जब मामला गांव में ही सुलझा लिया गया था। आज फिर उसने इसी तरह की पोस्ट डाली है। जिसक स्क्रीनशॉर्ट भी उन्होंने दिखाया। पुलिस से इसकी गिरफ्तारी की मांग की।

उन्होंने कहा कि यहां से तभी हम जायेंगे जब उसको गिरफ्तार करके यहां लाया जाएगा। थाना बुड़िया के प्रभारी नरसिंह ने कहा कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को गांव में भेजा गया है और आगामी जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर