बलौदाबाजार : घरेलू गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग,  12 नग गैस सिलेंडर जब्त

बलौदाबाजार, 2 अगस्‍त (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग़ द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला के नेतृत्व में भाटापारा नगर के विभिन्न होटलों एवं भोजनालयों में दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए 12 नग घरेलु गैस सिलेंडर विभिन्न प्रतिष्ठानों से जब्त किया गया।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि, भाटापारा बस स्टैंड स्थित दादाभाई बिरयानी सेंटर से 3 नग, बिलासपुर बिरयानी बस स्टैंड भाटापारा से 1 नग , शिफा बिरयानी से 1 नग, लेटेस्ट बिरयानी सेंटर से 1 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए । रमन चमन होटल से 1 नग, हर्षद रेस्टोरेंट से 3 नग, सिंह होटल से 2 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए। उक्त सभी सिलेंडरों को जब्‍त कर बजरंग एच पी गैस एजेंसी भाटापारा को सुपुर्द किया गया। उक्त भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जब्‍ती कर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि घरेलू गैस कनेक्शन की व्यवसायिक उपयोग के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

   

सम्बंधित खबर