गांधी नगर और ज्यूल क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को डोगरी संस्करण में पीएम स्वनिधि प्लेट सौंपी

जम्मू 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने सोमवार को आयोजित एक समारोह में गांधी नगर और ज्यूल क्षेत्रों के रेहड़ी-पटरी वालों को डोगरी संस्करण में पीएम स्वनिधि प्लेट सौंपी। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पीएम स्वनिधि एक विशेष सूक्ष्म ऋण सुविधा है जिसे केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत शुरू किया है। उन्होंने रेहड़ी.पटरी वालों से कहा कि वे आगे आएं और इस योजना का लाभ उठाएं जिससे उनकी आजीविका में सुधार आएगा। आयुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य रेहड़ी.पटरी वालों को कार्यशील पूंजी ऋण के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करना, नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहित करना और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि रेहड़ी-पटरी वालों का कल्याण सर्वाेच्च प्राथमिकता होगी। आयुक्त ने विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे अपनी रेहड़ी फुटपाथों और सड़कों पर न रखें क्योंकि इससे पैदल चलने वालों को असुविधा होती है और यातायात जाम में योगदान होता है। उन्होंने उन्हें यातायात और सार्वजनिक सुविधा के सुचारू प्रवाह को बनाए रखने के लिए नगर निगम क्षेत्राधिकार के भीतर निर्दिष्ट स्थानों पर अपनी रेहड़ी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले आयुक्त ने गांधी नगर क्षेत्र का व्यापक दौरा किया और क्षेत्र में चल रही विकास गतिविधियों की गति का जायजा लिया। उन्होंने अप्सरा रोड का भी दौरा किया और जेएमसी द्वारा वहां की गई पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त आर एंड ई उपायुक्त दक्षिण लाल चंद और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर