तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा हिसार, आएगी 150 करोड़ की लागत

आई ट्रिपल सी सेंटर बनने की प्रक्रिया तेज, निगम आयुक्त ने की एजेंसी संग बैठकसभी विभागों के समन्वय बनाकर आई ट्रीपल सी सेंटर स्थापित किया जाएगाहिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। हिसार शहर शीघ्र ही ​तीसरी आंख की निगरानी में होगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रिपल सी) बनाने बारे नगर निगम के मुख्य सभागार में निगमायुक्त नीरज ने बुधवार को अधिकारियों व कंसल्टेंसी एजेंसी के साथ बैठक की। बैठक में कसंल्टेंसी एजेंसी ने हिसार में बनने वाले इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आई ट्रीपल सी) के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में मौजूद अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों से एंजेसी को अवगत करवाया। इस दौरान एजेंसी की ओर से बताया गया कि आई ट्रीपल सी से पूरा शहर सीसीटीवी कैमरे से जुड़ेगा जिससे शहर की हर गतिविधियों पर नजर रहेगी। आपको बता दें कि आई ट्रीपल सी सेंटर से ट्रेफिक चालान किए जाएगे। इसके अलावा नगर निगम, पब्लिक हेल्थ, एचएसवीपी व अन्य विभागों को इससे जोड़ा जाएगा। आई ट्रीपल सी सेंटर एक कॉमन सेंटर बनेगा जिससे शहर की मूलभूत सुविधाओं से लेकर अपराध तक की पूर्ण जानकारी रखने में सक्षम होगा।निगमायुक्त ने बताया कि आई ट्रीपल सी सेंटर पर लगभग 150 करोड़ के लगभग रूपये का खर्च आाएगा। इसमें विभिन्न तरीके की आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके सर्विस पूरे शहर को देंगे। उन्होंने बताया कि पूरे शहर में कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट को जोड़ा जाएगा। ट्रेफिक सिस्टम को इससे जोड़ा जाएगा ताकि ट्रेफिक लाइट और चालान करने की प्रक्रिया सुचारू रहे। इसके अलावा प्रशासन व अन्य विभागों की सर्विस होती हैं, जैसे सीवरेज सिस्टम, पीने का पानी जैसी सर्विस को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएंगा। इससे हम वॉटर क्वालिटी, एयर क्वालिटी को आई ट्रीपल सी सेंटर से चैक कर सकते। जो शहर में फ्लो मीटर लगेंगे वो वॉटर लीकेज व सीवरेज ओवरफ्लो इससे हमें ऑटोमेटिक पता लग जाएगा। इससे हमें रिपेयर व देखभाल करने में आसानी होगी। इसके अलावा हमारा सॉलिड मैनेजमेंट सिस्टम हैं उसमें आधुनिक तकनीके उसका प्रयोग करेंगे कि डोर-टू-डोर, कचरे के प्वाइंटों पर निगरानी होगी और चालान भी किया जा सकेगा। सॉलिड वेस्ट का निस्तारण सही हो रहा है या नहीं, इसकी निगरानी भी की जाएगी। निगमायुक्त ने कहा कि आई ट्रिपल सी सेंटर का जो डेस्क बोर्ड का सिटीजन के लिए एक ऐप बनाया जाएगा जिसमें सिटीजन अपनी प्रतिक्रिया दे सकतें। सभी विभागों के समन्वय बनाकर आई ट्रिपल सी सेंटर स्थापित किया जाएगा। बैठक में संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता पवन वर्मा, पब्लिक हेल्थ के कार्यकारी अभियंता शशिकांत, एसडीओ पब्लिक हेल्थ कंवरपाल, जेई नरेन्द्र सिंह, जेई रामदिया शर्मा, जेई संजय दूहन, एजेंसी से राहुल व ट्रैफिक एसएचओ राजकुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर