पीएम आवास याेजना में लापरवाही बरतने वाले सीईओ गेंदलाल निलंबित
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जगदलपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। कोंडागांव जिले में बस्तर बस्तर संभागायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। बड़ेराजपुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) गेंदलाल चुरेंद्र को निलंबित कर दिया है। निलंबन का जो कारण सामने आया है, उसमें सीईओ ने सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरती है। इसकी शिकायत होने के बाद बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह ने मंगलवार की देर शाम काे आदेश जारी कर गेंदलाल चुरेंद्र काे निलंबित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के सीईओ गेंदलाल चुरेंद्र के द्वारा काम में लापरवाही बरती गई थी। सीईओ ने सरकार की हितग्राहीमूलक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के काम में लापरवाही बरती थी। उक्त योजना के कार्य समय-सीमा में पूरे नहीं किए गए। अपने पदीय कर्तव्यों और शासकीय कार्यों के निर्वहन में रूचि नहीं दिखाई। इस लापरवाही को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) के तहत लापरवाही माना जाकर निलंबित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे