
जयपुर, 11 मार्च (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अरुण हसीजा ने मंगलवार को निगम मुख्यालय में जोनवार निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने से पहले आयोजित इस मीटिंग में आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी जोन स्तर पर निगम अधिकारियों से अलग - अलग वार्ता की। इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने वार्ड के प्रभारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक के साथ सफाई व्यवस्था को लेकर वन टू वन संवाद किया। इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हेरिटेज निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सघन सफाई व्यवस्था की जाएं। क्षेत्र में कहीं भी सफाई व्यवस्था में कमी नहीं होनी चाहिए। इस दौरान आयुक्त ने सबसे पहले आदर्श नगर जोन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की, इसके बाद सिविल लाइन जोन, हवा महल जोन और किशनपोल जोन के निगम अधिकारियों से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया। आयुक्त अरुण हसीजा ने लगातार आठ घंटे मीटिंग लेकर हेरिटेज निगम के सौ वार्डों के प्रत्येक स्वास्थ्य निरीक्षक से संवाद किया। उन्होंने आवासीय कॉलोनीज , कमर्शियल एरिया, सामुदायिक शौचालयों , उद्यानों , वाटर बॉडीज , नालों , पर्यटन स्थलों, विद्यालयों , बल्क वेस्ट जनरेटर्स , कचरा प्रोसेसिंग प्लांट्स , सी एंड दी वेस्ट कलेक्शन व प्रोसेसिंग आदि सभी बिंदुओं पर वार्ड वॉर चर्चा ।
दुकानों के बाहर दो डस्टबिन रखें जाएं
इस दौरान आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि बाजारों में दुकानों के बाहर सूखा और गीला कचरा अलग अलग रखने के लिए दो डस्टबिन रखें जाएं, इसके लिए सभी व्यापारियों से प्रथम बार में समझाइश फिर चालान की प्रक्रिया शुरू की जाएं। वहीं सभी दुकानों के बाहर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए अपील के स्टीकर लगाएं जाएं, साथ ही उन्हें शपथ भी दिलाई जाएं कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक में सामान नहीं बेचेंगे, साथ ही ग्राहकों से कपड़े या जूट का थैले का उपयोग करने के लिए समझाइश भी करेंगे।
निगम अधिकारी लगातार रहे फिल्ड में सक्रिय
बैठक में आयुक्त अरुण हसीजा ने सभी जोन के वार्ड प्रभारी और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से कई जगहों पर सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ जगहों पर सफाई व्यवस्था सही नहीं होने पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक को फटकार भी लगाई। उन्होंने कहा कि वे खुद लगातार फिल्ड में निरीक्षण कर रहे है, इसके अलावा पिछले एक माह से जोन प्रभारी, जोन उपायुक्त और अन्य निगम अधिकारी दिन और रात में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे है। ऐसे में वार्ड के सफाई कर्मचारी झूठ नहीं बोलें, हर वार्ड सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट तैयार है। जहां पर भी सफाई की कमी है, उन वार्डो में कर्मचारी और हूपर की संख्या बढ़ाकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं।
बैठक में सभी उपायुक्त, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण कुमार वर्मा, उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा, उपायुक्त स्वच्छता सरिता मल्होत्रा, वार्ड प्रभारी, जोन के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश